150 मजदूरों के परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

150 मजदूरों के परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री


पूरा देश लॉक डाउन होने के बाद खासतौर से झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले और मजदूरी करने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।हालांकि इसके लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है। इसके अलावा तमाम सामाजिक संगठन और पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों की मदद करने में जुटा हुआ है।


सभी जरूरतमंद लोगों को खाने का राशन या खाना उपलब्ध कराया जा रहा है ।शनिवार को इंदिरापुरम इलाके में एक सामाजिक संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले डेढ़ सौ परिवार के लिए पांच 5 किलो चावल के बैग और नमक के पैकेट एवं नाश्ते के लिए बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट की वकील एवं अनंत उन्नति फाउंडेशन की फाउंडर प्रीति चौधरी ने बताया कि देशभर में कोरोनावायरस को गंभीरता से लेते हुए लॉक डाउन किया हुआ है। इस दौरान रोजाना दिहाड़ी करने वाले मजदूर और  गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने बताया ऐसे मजदूरों की समस्या को ध्यान में रखते हुए  संस्था द्वारा शनिवार को इंदिरापुरम इलाके में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 150 मजदूरों और उनके बच्चों के लिए नाश्ते के लिए बिस्किट और  5– 5 किलो चावल एवं 1—1 नमक का पैकेट वितरित किया गया है ।


साथ ही यहां रहने वाले  सभी मजदूरों और उनके बच्चों को  कोरोना वायरस से बचने के तमाम उपाय बताए गए हैं ।इसके अलावा दूर-दराज के लोग जो कि दिल्ली-एनसीआर में रह रहे थे। वह अपने घरों के लिए जा रहे हैं ।पैदल चलने वाले लोगों को शनिवार सुबह से ही संस्था द्वारा लाल कुआं पर खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। प्रीति चौधरी ने कहा कि यह अभी पहली बार ही नहीं किया जा रहा है । इन सभी मजदूरों का संस्था द्वारा लगातार ख्याल रखते हुए आगे भी इन्हें राशन और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।