गाजियाबाद जिला प्रशासन का सराहनीय कदम:- लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को इस तरह पहुंचाया जाएगा सामान

सरकार द्वारा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से पूरे देश भर में लॉक डाउन किया हुआ है। जिसके चलते गाजियाबाद में भी पूरी तरह लॉक डाउन है और जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात है ।आवश्यक सामान ले जाने वालों के अलावा या टेलीफोन, इंटरनेट ,बिजली विभाग और मीडिया कर्मी एवम स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जुड़े लोगों को ही जाने की इजाजत है ।बाकी किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है ।ऐसे में कुछ लोगों को खाने पीने की समस्या आती है। तो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक नई योजना तैयार की गई है। ताकि उन्हें घर बैठे ही उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके।



इस योजना के बारे में पूरी तरह बताते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि यदि कोरोनावायरस को भगाना है ।तो लोगों को अपने घर के अंदर ही रहना होगा ।


इस दौरान लोगों को आवश्यक सामग्री व दूध ,सब्जी, डोर टू डोर पहुंचाने की योजना तैयार की है । जो बड़े स्तर वाले 24 बड़े आउटलेट हैं उनकी मदद ली जाएगी ।जिनमे  रिलायंस ,बिग बाजार ,d-mart ,मोर ,मदर डेयरी इन सब को शामिल किया गया है।


यह सभी मोबाइल फोन पर मिले ऑर्डर के अनुसार लोगों के घर तक सामान पहुंचाने का कार्य करेंगे ।इस व्यवस्था का एक पार्ट यह भी बनाया गया है । कि आरडब्ल्यूए की तरफ से अध्यक्ष या कोई भी नामित शख्स जो अपने आसपास के सभी लोगों की जरूरत को समझ सके और सामान मंगाने के लिए वह आर्डर कर सके । साथ ही सामान आने पर एक ही आदमी इनके पास तक जाएगा और वही जरूरतमंद लोगों को सामान पहुंचाएगा।


इस योजना के बाद जरूरतमन्द लोगों को आसानी से समान  भी मिल जाएगा और लोग कम संख्या में बहार निकलेंगे तो संक्रमण फैलने का खतरा बेहद कम होगा। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोनावायरस बेहद गंभीर बीमारी है। जिसे हराना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर से कोई भी शख्स बाहर बेवजह ना निकले ।यदि वे बहुत जरूरी है तो घर का एक ही सदस्य बाहर जाकर सामान ला सकता है ।उन्होंने कहा कि इस कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए घर के अंदर ही रहना आवश्यक है ।