गाजियाबाद में लोनी के सीओ राजकुमार पांडे ने लोगों को कविता के माध्यम से समझाने की कोशिश की है, कि वो लॉक डाउन का पालन करें। कविता गाते हुए उनका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। सुनिए कितनी शानदार कविता सुना रहे हैं सी ओ राजकुमार पांडे।
पूरे देश में लॉक डाउन के चलते सभी लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपील की गई है ।कि सभी लोग कोरोनावायरस को हराने के लिए अपने घर पर ही मौजूद रहे ।घर से बाहर ना निकले पूरी सावधानी बरती जाए ।लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग समझने को तैयार नहीं हैं ।हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को हर माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।वहीं गाजियाबाद के लोनी इलाके के क्षेत्राधिकारी द्वारा लोगों को कोरोनावायरस को गंभीरता से लिए जाने के लिए और इस दौरान लॉक डाउन का पालन करने की अपील कविता के माध्यम से की जा रही है। क्षेत्राधिकारी द्वारा सुनाई गई इस कविता को आप भी ध्यान से सुने क्योंकि यह कविता कोरोनावायरस पर सुनाई गई है। जिसकी स्थानीय लोग लगातार सराहना कर रहे हैं और अब यह वीडियो वायरल भी हो गया है ।बहरहाल इस कविता के माध्यम से ही सही अब हम सब लोगों को लोक डाउन का पूरा पालन करते हुए अपने घर पर ही मौजूद रहना है।